चित्रकूट में पुलिस जीप पलटी, दो पुलिसकर्मी घायल
By भाषा | Updated: March 15, 2021 14:48 IST2021-03-15T14:48:28+5:302021-03-15T14:48:28+5:30

चित्रकूट में पुलिस जीप पलटी, दो पुलिसकर्मी घायल
चित्रकूट, 15 मार्च उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में सोमवार को पीआरवी (पुलिस रिस्पांस वाहन) पुलिसकर्मियों की एक जीप पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को पीआरवी (डायल 112) पुलिस की जीप जा रही थी, तभी सीतापुर में सड़क पर अचानक एक बच्चा आ गया, जिसे बचाने के दौरान यह पलट गई और उसमें सवार सिपाही वीरेंद्र व हेमंत घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।