पुलिस ने दिवाली पर कोविड मानदंडों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:51 IST2021-11-05T19:51:47+5:302021-11-05T19:51:47+5:30

Police issued more than 100 challans for violation of Kovid norms on Diwali | पुलिस ने दिवाली पर कोविड मानदंडों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे

पुलिस ने दिवाली पर कोविड मानदंडों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली पुलिस ने दिवाली के मौके पर कोविड मानदंडों सहित विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही पिछले साल 19 अप्रैल से इस वर्ष चार नवंबर तक जारी चालान की कुल संख्या बढ़कर 3,15,093 हो गई है, उनमें से अधिकांश के चालान मास्क संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए काटे गये।

गुरुवार को दिवाली पर कुल 116 चालान जारी गये। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 99 को फेस मास्क नहीं पहनने के लिए, दो को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए, 14 को शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए और एक को थूकने के लिए चालान जारी किये गये थे।

आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 3,15,093 चालान में से 2,78,604 चालान मास्क संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए, जबकि 30,370 लोगों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का उल्लंघन करने और 2,970 को शराब, पान, गुटखा, तंबाकू के सेवन के लिए जारी किए गए।

इसमें कहा गया है कि थूकने के लिए 1,685 और बड़े सार्वजनिक समारोहों और सभाओं के लिए 1,464 चालान जारी किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police issued more than 100 challans for violation of Kovid norms on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे