कानपुर के व्यापारी की हत्या के आरोपी पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:38 IST2021-10-10T22:38:46+5:302021-10-10T22:38:46+5:30

Police inspector and sub-inspector arrested for killing Kanpur businessman | कानपुर के व्यापारी की हत्या के आरोपी पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक गिरफ्तार

कानपुर के व्यापारी की हत्या के आरोपी पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक गिरफ्तार

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर जिले में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी एक-एक लाख रुपये के इनामी पुलिस निरीक्षक जे. एन. सिंह और उप निरीक्षक अक्षय मिश्रा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को निलंबन के बाद कानपुर पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सोनम कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि दोनों आरोपी अदालत में आत्मसमर्पण का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार किया। कानपुर पुलिस ने पहले सभी छह आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था लेकिन, शनिवार को उसे बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दिया।

पिछले महीने गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (36) की पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पिटाई की थी जिसमें उसकी मौत हो गई।

पुलिस आयुक्‍त असीम अरुण ने शनिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया था कि व्यापारी की हत्या के मामले में आरोपी फरार पुलिस निरीक्षक अमेठी निवासी जगत नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा, विजय यादव तथा राहुल दुबे, प्रधान आरक्षी कमलेश सिंह यादव और आरक्षी प्रशांत कुमार पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) से कराने की संस्‍तुति करते हुए केंद्र सरकार को एक अक्टूबर को प्रस्ताव भेजा है। राज्‍य सरकार ने यह भी तय किया है कि जब तक सीबीआई जांच को अपने हाथ में नहीं ले लेती तब तक मामले की जांच कानपुर में स्थानांतरित की जाएगी जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police inspector and sub-inspector arrested for killing Kanpur businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे