बंगाल में पुलिस जीपीएस आधारित उपकरणों की मदद से पटाखे जलाने वालों का पता लगाएगी

By भाषा | Updated: November 11, 2020 15:47 IST2020-11-11T15:47:04+5:302020-11-11T15:47:04+5:30

Police in Bengal will detect firecrackers using GPS based devices | बंगाल में पुलिस जीपीएस आधारित उपकरणों की मदद से पटाखे जलाने वालों का पता लगाएगी

बंगाल में पुलिस जीपीएस आधारित उपकरणों की मदद से पटाखे जलाने वालों का पता लगाएगी

कोलकाता, 11 नवंबर पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) काली पूजा के दौरान आतिशबाजी पर पाबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए थानों में जीपीएस आधारित 1000 निगरानी उपकरण बांट रहा है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कालीपूजा और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर पाबंदी लगा दी है।

बोर्ड के अध्यक्ष कल्याण रूद्र ने बुधवार को पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ ये उपकरण कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल पुलिस को पटाखे फोड़े जाने वाली जगह एवं ऐसा करने वालों का पता लगाने में मदद करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि इस उपकरण के डिस्प्ले बोर्ड पर पटाखे फोड़े जाने की जगह, तारीख एवं समय तथा डेसीबल स्तर दिख जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुलिस को इन उपकरणों को चलाना सिखाया है। हर क्षेत्र में डब्ल्यूबीपीसीबी की टीम स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय करेगी और जरूरत पड़ने पर सहायता करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police in Bengal will detect firecrackers using GPS based devices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे