आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, 'विवादित टिप्पणी' से जुड़े 13 मामलों में दायर हुई चार्जशीट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 08:11 IST2019-07-29T08:11:16+5:302019-07-29T08:11:16+5:30
आजम खान हाल ही में पीठासीन सभापति रमा देवी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर विवादों में घिरे हैं। उन पर कार्रवाई की तलवार लगातार लटक रही है...

फाइल फोटो
सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 13 और मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दायर किया। ये चार्जशीट आजम खान द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दायर की गई।
सांसद आजम खान से जुड़े ये इन सभी मामलों में लोक सभा चुनाव के दौरान केस दर्ज किए गए थे। जया प्रदा के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में भी उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई।
लोकसभा में तीन तलाक पर रोक लगाने के प्रावधान वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान आजम खान पीठासीन सभापति रमा देवी को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी। इस टिप्पणी को लेकर महिला सांसदों, बीजेपी व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने की तरफ से जोरदार विरोध की वजह से उन पर कार्रवाई की तलवार लटक ही रही है कि 13 और मामलों में उनके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दिया।
इसके अलावा सांसद आजम खान को एक और बड़ा झटका हाल ही में लगा जब आजम की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन का पट्टा रद्द कर दिया गया। ये आजम खान की करोड़ों की जमीन का पट्टा था। 26 जुलाई को उप जिलाधिकारी (सदर) प्रेम शंकर तिवारी की अदालत ने जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर जमीन के पट्टे को रद्द कर दिया है।
इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी के बीच से गुजरने वाली सड़क को लेकर अदालत ने 3.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा अदालत ने 15 दिन के अंदर यूनिवर्सिटी गेट को हटाने का आदेश भी दिया था। कोसी नदी की जमीन पर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस है।
कोर्ट ने कहा कि यह कोसी नदी क्षेत्र की रेतीली जमीन है, जो सार्वजनिक उपयोग की है। कोर्ट ने यह भी माना कि इस जमीन को गलत तरीके से लीज पर दिया गया था। सत्ता में रहते नदी की जमीन को यूपी सरकार से आजम खान ने लीज पर लिया था। यह जमीन 2013 में 30 साल के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के जॉइंट सेक्रटरी नसीर अहमद खान के नाम से लीज पर ली गई थी। इस कार्रवाई के बाद 140 बीघा जमीन आजम खान के कब्जे से बाहर होगी।