जम्मू-कश्मीरः Airtel कर रहा था बिजली चोरी, मामला हुआ दर्ज

By भाषा | Published: August 6, 2018 03:35 PM2018-08-06T15:35:30+5:302018-08-06T15:35:30+5:30

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टी. ग्यालपो ने डीएसपी कारगिल ए. काचो की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। पीडीडी कारगिल के कार्यकारी अंभियंता मोहम्मद अल्ताफ भी समिति में शामिल हैं।

Police files case against Airtel for alleged power theft in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीरः Airtel कर रहा था बिजली चोरी, मामला हुआ दर्ज

जम्मू-कश्मीरः Airtel कर रहा था बिजली चोरी, मामला हुआ दर्ज

श्रीनगर, 06 अगस्तः सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल के खिलाफ जम्मू कश्मीर के करगिल जिले में बिजली की चोरी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कारगिल के बीएसएनएल अधिकारियों ने तीन अगस्त 2018 को लिखित शिकायत दी। इसमें कारगिल के चानीगुंद में विशेष रूप से बीएसएनएल के लिए स्थापित ट्रांसफॉर्मर से एयरटेल के संचार टावर के लिए बिजली चोरी किए जाने का आरोप है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टी. ग्यालपो ने डीएसपी कारगिल ए. काचो की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। पीडीडी कारगिल के कार्यकारी अंभियंता मोहम्मद अल्ताफ भी समिति में शामिल हैं।

उसने कहा, ‘‘स्थल जाने पर टीम ने पाया कि एयरटेल का टावर एक तार के जरिये बीएसएनएल के ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा है और अवैध तरीके से बिजली उपभोग कर रहा है।’’ 

उसने कहा कि इस संबंध में बिजली अधिनियम की धारा 95 के तहत कारगिल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। हालांकि, एयरटेल ने इस संबंध में भेजे गये ईमेल का अभीतक जवाब नहीं दिया है।

Web Title: Police files case against Airtel for alleged power theft in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे