लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:57 IST2021-01-28T21:57:53+5:302021-01-28T21:57:53+5:30

Police detained young man for love jihad | लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

नोएडा, 28 जनवरी नोएडा के थाना फेस - तीन क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने थाना फेस - तीन में एक मुस्लिम युवक को नामित करते हुए बलात्कार तथा लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है।

थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बृहस्पतिवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि इरफान नामक युवक ने मुस्लिम होने के बावजूद अपना नाम हिंदू बताया तथा उसके साथ दोस्ती की। उन्होंने बताया कि वह महिला के साथ काफी समय से रह रहा था। महिला का आरोप है कि इरफान ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि जब महिला को यह पता चला कि इरफान मुस्लिम है तो उसने इरफान से विरोध जताया। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना फेस-तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police detained young man for love jihad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे