जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने 24 किलो आरडीएक्स और 71 हथगोले नष्ट किये

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:57 IST2021-11-26T18:57:01+5:302021-11-26T18:57:01+5:30

Police destroyed 24 kg RDX and 71 grenades in Reasi district of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने 24 किलो आरडीएक्स और 71 हथगोले नष्ट किये

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने 24 किलो आरडीएक्स और 71 हथगोले नष्ट किये

जम्मू, 26 नवंबर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पिछले 12 वर्षों में विभिन्न आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान जब्त किए गए 24 किलोग्राम आरडीएक्स और 71 हथगोलों को पुलिस ने शुक्रवार को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 2009 के बाद से, विशेष अभियान समूह ने रियासी के महोर-चासाना इलाके में दर्ज आतंकवाद के 15 मामलों में ग्रेनेड, तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी), फ्यूज और रिमोट कंट्रोल, डेटोनेटर तथा आरडीएक्स जब्त किए थे।

अधिकारियों ने कहा कि ये सुरक्षित रूप से पुलिस के कब्जे में थे।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनावश विस्फोट की आशंका को भांपते हुए पुलिस ने जब्त विस्फोटकों को कानूनी रूप से सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के आदेश की अपील करते हुए अदालतों का दरवाजा खटखटाया।

पुलिस ने बताया कि उनकी याचिकाओं पर सुनवाई के बाद, रियासी सत्र अदालत ने दो मामलों में नष्ट करने के आदेश पारित किए, जबकि दो अन्य मामलों को जम्मू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया ,जिसने बाद में आदेश पारित किए। पुलिस ने कहा कि अन्य 11 मामलों में महोर की एक अदालत ने विस्फोटकों को नष्ट करने के आदेश पारित किए।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अदालतों के निर्देश पर एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया, जिसमें महोर सब-डिवीजन, बम निरोधक दस्ते और 58 राष्ट्रीय राइफल्स की इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कर्मी शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम विस्फोटकों को सुरक्षित स्थान पर ले गई और नियमों का पालन करते हुए उन्हें नष्ट कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police destroyed 24 kg RDX and 71 grenades in Reasi district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे