राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार, निलंबित
By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:38 IST2021-03-20T19:38:31+5:302021-03-20T19:38:31+5:30

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार, निलंबित
जयपुर, 20 मार्च राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल को देर रात दूसरे के घर में घुसने के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद सेवा से निलंबित कर दिया गया है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार एक गांव में सिविल ड्रेस में घूम रहे कांस्टेबल रतन लाल देर रात एक घर में घुस गया जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
चुरू के पुलिस अधीक्षक नारायण लाल टोगस ने कहा, ‘‘आरोपी कांस्टेबल को गुरुवार की रात एक घर से लोगों ने पकड़ा था। वह सांडवा पुलिस थाने के तहत कानूता चौकी में तैनात था। मामला सामने आया तो उसे घर में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।'
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।