पुलिस ने अवैध शराब बनाने की इकाई का भंडाफोड़, चार व्यक्ति पकड़े गए

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:39 IST2021-01-21T18:39:57+5:302021-01-21T18:39:57+5:30

Police busted illegal liquor making unit, four persons arrested | पुलिस ने अवैध शराब बनाने की इकाई का भंडाफोड़, चार व्यक्ति पकड़े गए

पुलिस ने अवैध शराब बनाने की इकाई का भंडाफोड़, चार व्यक्ति पकड़े गए

नोएडा, 21 जनवरी जनपद हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत थाना

बीटा-2 क्षेत्र में चल रहे मिलावटी शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ और जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत थाना बीटा- दो क्षेत्र मे चल रही मिलावटी शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि उक्त कारखाने से 700 लीटर बनी हुई मिलावटी शराब, मिलावटी शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री आदि बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से दीपक, मनीष, कुलदीप, तथा दीपक नामक चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह अन्य व्यक्तियों की पहचान की है जो फरार हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से मिलावटी शराब बनाने के धंधे में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि ये लोग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बंद पड़े मकानों को किराए पर लेकर उसमें केमिकल आदि से अवैध शराब बनाकर मिलावटी शराब खाली पव्वे पर फर्जी रेपर चिपका कर आसपास के शहरों में बेचते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police busted illegal liquor making unit, four persons arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे