मुजफ्फरनगर में पुलिस ने हथियारों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:18 IST2021-04-02T19:18:40+5:302021-04-02T19:18:40+5:30

Police busted illegal arms factory in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में पुलिस ने हथियारों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने हथियारों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया

मुजफ्फरनगर (उप्र), दो अप्रैल मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार को जिले में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने बताया कि फैक्टरी से हथियारों की आपूर्ति आपराधिक छवि वाले उन लोगों को की जा रही थी जो उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 निर्मित देसी पिस्तौल, 10 अर्ध निर्मित हथियार के अलावा पिस्तौल बनाने में इस्तेमाल कई बैरल और हिस्से बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह नयी मंडी पुलिस थाने के अंतर्गत हाखेड़ी रोड के करीब गन्ने के खेत में हथियार बनाने का काम कर रहा था।

विजय ने बताया कि इन हथियारों की आपूर्ति आगामी पंचायत चुनाव में शामिल आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुधीर बालियान, सागर बालियान, विशाल राजपूत, निशांत, सुनील और जावेद के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police busted illegal arms factory in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे