हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 12 नेपाली नागरिक समेत 31 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 3, 2019 10:51 PM2019-11-03T22:51:08+5:302019-11-03T22:51:08+5:30

कुल्लू जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने रविवार को कहा कि इन लोगों को शुक्रवार देर रात कुल्लू जिले के पार्वती घाटी के पीनी और जाना के सुदूर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।

Police busted a drug racket arrested 31 people in Kullu district himachal pradesh | हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 12 नेपाली नागरिक समेत 31 लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 12 नेपाली नागरिक समेत 31 लोग गिरफ्तार

नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से 12 नेपाली नागरिकों समेत 31 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कुल्लू जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने रविवार को कहा कि इन लोगों को शुक्रवार देर रात कुल्लू जिले के पार्वती घाटी के पीनी और जाना के सुदूर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों 19 स्थानीय हैं जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील संखाय की अगुवाई में दो महिला पुलिसकर्मियों सहित 29 पुलिसकर्मियों की एक टीम छह घंटे की चढ़ाई के बाद उस जगह पहुंची जहां 11 तंबुओं के अंदर आरोपी चरस पैक कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुल 2.9 किलोग्राम चरस, 12 बोर की राइफल, 12 जिंदा कारतूस और आठ तेज धार वाले हथियार बरामद किए गए। सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

Web Title: Police busted a drug racket arrested 31 people in Kullu district himachal pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे