Farmer Agitation: किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर से हटाई गई पुलिस बैरिकेडिंग

By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2021 12:43 IST2021-10-29T11:27:56+5:302021-10-29T12:43:21+5:30

किसान आंदोलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा हाइवे पर बैरिकेंडिंग की गई थी।

Police barricading being removed from Ghazipur border amid farmers agitation | Farmer Agitation: किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर से हटाई गई पुलिस बैरिकेडिंग

गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस बैरिकेंडिंग हटाती पुलिस

Highlightsपुलिस ने कहा- NH9 खोला जा रहा है, NH 24 भी खोला जाएगाकिसान आंदोलन के कारण रोड थी ब्लॉक

गाजियाबाद: दिल्ली बॉर्डर में किसान आंदोलन के बीच आज गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है। बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता खुल सकता है। किसान आंदोलन के कारण पिछले कई महीनों से सड़क पर बेरिकेडिंग की हुई थी।

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा, नेशनल हाइवे- 9 खोल रहे हैं और एनएच- 24 भी खोला जाएगा। इससे पहले टीकरी बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेडिंग को हटाया गया था। किसान आंदोलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा हाइवे पर बैरिकेंडिंग की गई थी।  

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी किसान आंदोलन के चलते रोड ब्लॉक को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कों को ब्लॉक करने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि लंबे वक्त तक ऐसे किसी रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे आम लोगों को दिक्कत होती है। हालांकि किसान संगठनों का कहना था कि रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने बंद कर रखा है।

बहरहाल किसान दिल्ली बॉर्डर पर केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर डटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के द्वारा किसानों से बातचीत करने के बाद रास्ते खोले जा रहे हैं।  

Web Title: Police barricading being removed from Ghazipur border amid farmers agitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे