पुलिस ने निजी स्टील कंपनी में 9.80 लाख रुपये की लूट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 11, 2021 11:31 IST2021-12-11T11:31:15+5:302021-12-11T11:31:15+5:30

Police arrested three people for looting Rs 9.80 lakh in a private steel company | पुलिस ने निजी स्टील कंपनी में 9.80 लाख रुपये की लूट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने निजी स्टील कंपनी में 9.80 लाख रुपये की लूट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

जमशेदपुर, 11 दिसंबर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक निजी स्टील कंपनी में 9.80 लाख से अधिक की लूट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर), सुभाष चंद्र जाट ने शुक्रवार को बताया कि बदमाश पांच दिसंबर की शाम जुगसलाई में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के सचिव सनवर्मल शर्मा की स्वामित्व वाली निजी स्टील कंपनी के कार्यालय में घुस गए और एक कर्मचारी से 9.83 लाख रुपये लूट लिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये में से 77,000 रुपये बरामद किए हैं।

एसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested three people for looting Rs 9.80 lakh in a private steel company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे