नोएडा में पुलिस ने चोरी के आरोप में दो नाबालिगों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 10:04 IST2021-07-31T10:04:40+5:302021-07-31T10:04:40+5:30

Police arrested six miscreants including two minors in Noida for theft | नोएडा में पुलिस ने चोरी के आरोप में दो नाबालिगों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा में पुलिस ने चोरी के आरोप में दो नाबालिगों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा, 31 जुलाई नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरोला बाजार में कई दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल फोन, नकदी तथा लाखों रुपए के सामान व अवैध हथियार बरामद किए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के बाजार में विवेक गुप्ता, राजेश गोयल, राजेंद्र गोयल, राम भजन समेत कई दुकानदारों ने 22 जुलाई को अपनी दुकानों में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर शनिवार को श्याम, सौरव, रवि तथा सचिन उर्फ चीनू और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल फोन, 18,500 रुपए नकद तथा लाखों रुपए के समान, पीतल के नल आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दिन में मजदूरी करते तथा रेकी कर दुकानों व घरों मे चोरी करते। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested six miscreants including two minors in Noida for theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे