नोएडा, दो फरवरी नोएडा के थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान चार कथित बदमाशों को लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 18 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
इन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने ने बताया कि इन बदमाशों के पास से बरामद मोबाइल फोन नोएडा के कई थाना क्षेत्रों से लूटे गए हैं। वहीं पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करके लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।