मंगलुरु से पुलिस ने श्रीलंका के 38 नागरिकों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 12, 2021 04:42 PM2021-06-12T16:42:32+5:302021-06-12T16:42:32+5:30

Police arrested 38 Sri Lankan nationals from Mangaluru | मंगलुरु से पुलिस ने श्रीलंका के 38 नागरिकों को किया गिरफ्तार

मंगलुरु से पुलिस ने श्रीलंका के 38 नागरिकों को किया गिरफ्तार

मंगलुरु, 11 जून मंगलुरु में अवैध रूप से एक महीने से ज्यादा समय तक रहने के आरोप में श्रीलंका के 38 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि शहर की अपराध शाखा ने तमिलनाडु पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर निजी लॉज और घरों से ये गिरफ्तारियां की। उन्होंने बताया कि इन अवैध आव्रजकों को कथित तौर पर कनाडा में नौकरी दिलाने के वादे पर यहां लाया गया था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि श्रीलंका के नागरिकों को पहले नाव से तमिलनाडु के थूथुकुडी 17 मार्च को लाया गया था। इसके बाद ये समुद्र के रास्ते कनाडा जाने वाले थे। पुलिस ने बताया कि लेकिन विधानसभा चुनाव की वजह से तमिलनाडु में कड़ी निगरानी रखी जा रही थी और ऐसे में इन्हें पहले बेंगलुरु भेजा गया और फिर मंगलुरु लाया गया। इन श्रीलंकाई नागरिकों के अनुसार इनसे कनाडा तक की यात्रा के लिए श्रीलंका की मुद्रा में 10 लाख रुपये की राशि बिचौलियों ने ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested 38 Sri Lankan nationals from Mangaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे