अमेठी में बीते दिनों बरौलिया गाँव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
सुरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार में स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंची थी और उन्होंने शव को कंधा भी दिया था.
यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी भी 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच को 24 घंटे में निपटाने का आदेश दिया था.
पुलिस इसे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक वर्चस्व में की गई वारदात मान कर चल रही है. बीते दिन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी ने कहा था कि उन्होंने अमेठी में स्मृति ईरानी की काफी मदद की थी इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया है.
अमेठी में इस बार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. स्मृति पिछले 5 वर्षों से लगातार अमेठी में सक्रिय थीं.