अमेठी में स्मृति ईरानी के सहयोगी हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2019 17:51 IST2019-05-27T17:15:02+5:302019-05-27T17:51:02+5:30

पुलिस इसे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक वर्चस्व में की गई वारदात मान कर चल रही है. बीते दिन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी ने कहा था कि उन्होंने अमेठी में स्मृति ईरानी की काफी मदद की थी इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया है.

Police arrested 3 suspect in murder case of surender singh in amethi | अमेठी में स्मृति ईरानी के सहयोगी हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

अमेठी में स्मृति ईरानी के सहयोगी हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

Highlightsसुरेन्द्र सिंह को स्मृति ईरानी का सहयोगी कहा जा रहा है.अमेठी में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी.

अमेठी में बीते दिनों बरौलिया गाँव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

सुरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार में स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंची थी और उन्होंने शव को कंधा भी दिया था.

यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी भी 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच को 24 घंटे में निपटाने का आदेश दिया था.



 

पुलिस इसे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक वर्चस्व में की गई वारदात मान कर चल रही है. बीते दिन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी ने कहा था कि उन्होंने अमेठी में स्मृति ईरानी की काफी मदद की थी इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया है. 

अमेठी में इस बार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. स्मृति पिछले 5 वर्षों से लगातार अमेठी में सक्रिय थीं. 

Web Title: Police arrested 3 suspect in murder case of surender singh in amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे