CBSE पेपर लीक: दिल्ली से दो टीचर, एक कोचिंग मालिक गिरफ्तार, ऐसे किया 12वीं का पेपर आउट

By स्वाति सिंह | Published: April 1, 2018 09:36 AM2018-04-01T09:36:24+5:302018-04-01T12:48:39+5:30

दिल्ली पुलिस को गूगल से रविवार को ही मामले में जवाब मिला है। इसके बाद ही उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को10 वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने के बारे मेंएक मेल भेजा गया था।

Police arrest 3 people in CBSE paper leak case | CBSE पेपर लीक: दिल्ली से दो टीचर, एक कोचिंग मालिक गिरफ्तार, ऐसे किया 12वीं का पेपर आउट

Pic:ANI

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों की गिरफ्तार किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के मामले में की है। पुलिस के अनुसार एक टीचर ने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक ने लीक हुए पेपर को बाकी विद्यार्थियों के बीच बांटा। पुलिस के अनुसार छात्रों को हाथ से लिखे हुए प्रश्न पत्र भी बांटे गये थे।

 दिल्ली पुलिस को गूगल से रविवार को ही मामले में जवाब मिला है। इसके बाद ही उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को10 वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने के बारे मेंएक मेल भेजा गया था। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया।उन्होंने बताया कि छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त( अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है।

पुलिस ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपराध शाखा की एक टीम शाम में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई कार्यालय पहुंची। पुलिस ने बताया कि सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल भी मौजूद थीं। अपराध शाखा की इस टीम में संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और उपायुक्त( अपराध) जी गोपाल नायक शामिल थे। कुमार ने कहा कि वे बोर्ड अधिकारियों से परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते थे।



 

इस बीच, पुलिस ने पेपर लीक मामले में अपनी जांच जारी रखी है और इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बाहरी दिल्ली के कई स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर पहुंच कर पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि अभी तक60 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें53 छात्र शामिल हैं लेकिन मामले में कोई ‘‘बड़ी सफलता’’ हासिल नहीं हुई है। पुलिस पेपर लीक के सिलसिले में छह वाट्सऐप ग्रुप की भी जांच कर रही है। इस बीच, मामले की जांच कर रही एसआईटी में दो और सहायकपुलिस आयुक्तों को शामिल करके उसे और मजबूत बनाया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की एक-एक विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र  (Economics) और 10वीं की गणित (Maths) की परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराएगी। खबरों के मुताबिक परीक्षा अप्रैल में होगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट cbse।nic।in पर जाकर ले सकते हैं।

English summary :
Police arrest 3 people in CBSE paper leak case after Delhi Police have received details of the e-mail address which was used to send a mail to CBSE chairperson about the Class 10 mathematics paper being leaked.


Web Title: Police arrest 3 people in CBSE paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे