आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस, सेना सतर्क: पुलिस महानिरीक्षक

By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:02 IST2021-01-11T21:02:50+5:302021-01-11T21:02:50+5:30

Police, Army alert on foiling attempts to infiltrate terrorists: Inspector General of Police | आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस, सेना सतर्क: पुलिस महानिरीक्षक

आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस, सेना सतर्क: पुलिस महानिरीक्षक

जम्मू, 11 जनवरी नियंत्रण रेखा के पार से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की आतंकवादियों की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस और सेना पूरी तरह सतर्क है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद को दोबारा बढ़ावा देने के प्रयास किए गए थे। पिछले कुछ महीनों में मेंढर-पुंछ जिले में छह आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुंछ जिले की सुरक्षा व्यवस्था एवं आतंकवाद-रोधी अभियानों का जायजा लेने पहुंचे जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा, '' हमारे पास सूचनाएं हैं कि आतंकवादी घुसपैठ के इरादे से नियंत्रण रेखा के पास एकत्र हुए हैं। उनके प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस और सेना पूरी तरह सतर्क है।''

उन्होंने कहा कि मेंढर-पुंछ सीमाक्षेत्र में पिछले करीब 10-12 वर्षों से शांति हैं।

सिंह ने कहा, '' यहां कोई आतंकवादी गतिविधियां नहीं थीं। हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और युवाओं की भर्ती के जरिए इस क्षेत्र में आतंकवाद को दोबारा बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police, Army alert on foiling attempts to infiltrate terrorists: Inspector General of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे