गणतंत्र दिवस के पहले कई जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क

By भाषा | Updated: January 23, 2021 13:51 IST2021-01-23T13:51:10+5:302021-01-23T13:51:10+5:30

Police alert after rumors of bombings in many places before Republic Day | गणतंत्र दिवस के पहले कई जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क

गणतंत्र दिवस के पहले कई जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क

नोएडा (उप्र),23 जनवरी गणतंत्र दिवस के पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद,कानपुर और इलाहाबाद में इस सप्ताह बम होने की कम से कम छह अफवाहें फैलीं।

गौतमबुद्ध नगर जिले में दो दिन में दो जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर सघन जांच शुरू कर दी है और यहां के विभिन्न मॉल, बाजार, होटल तथा सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में दो स्थानों पर बम होने की सूचना मिलने और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर धारा 144 लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि नोएडा के सभी मॉल, मेट्रो स्टेशन और बाजारों में पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है और संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police alert after rumors of bombings in many places before Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे