मेरठ में ओवैसी की जनसभा को पुलिस-प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:27 IST2021-11-13T16:27:59+5:302021-11-13T16:27:59+5:30

Police-administration did not approve Owaisi's public meeting in Meerut, anger among workers | मेरठ में ओवैसी की जनसभा को पुलिस-प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

मेरठ में ओवैसी की जनसभा को पुलिस-प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

मेरठ,13 नवंबर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नौचंदी मैदान में शनिवार को जनसभा करने की अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर रात में टेंट और अन्य सामान हटाने का काम शुरू किया,जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी थाने में धरना पर बैठ गए। बाद में पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराया तथा सभा के लिए कोई अन्य जगह चिह्नित करने की बात पर देर रात सहमति बनी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि नौचंदी मैदान पर जनसभा के लिए पार्टी कार्यकर्ता अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दे पाए और न ही नगर निगम ने इसके लिए मंजूरी दी है, इसलिए नौचंदी मैदान में जनसभा की अनुमति नहीं दी गई। यदि अन्य स्थान पर पार्टी सभा आयोजित करना चाहे तो इसकी अनुमति पूर्व में ले,लेकिन कानून व्यवस्था प्रभावित न हो यह देखकर ही अनुमति प्रदान की जाएगी।

वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि यह सब राजनीतिक दबाव के चलते किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को जनसभा से दिक्कत थी तो यह बात पहले बतानी चाहिए थी कि यहां कोई सभा नहीं होगी,जब पार्टी ने सारी तैयारी कर ली और पोस्टर-बैनर तक लगा दिए गए,तब कहा जा रहा है कि जनसभा नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police-administration did not approve Owaisi's public meeting in Meerut, anger among workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे