पुलिस पर पूर्व सांसद सत्यजीत गायकवाड़ को पीटने का आरोप, जांच के आदेश

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:21 IST2020-12-31T21:21:38+5:302020-12-31T21:21:38+5:30

Police accused of beating former MP Satyajit Gaikwad, order for investigation | पुलिस पर पूर्व सांसद सत्यजीत गायकवाड़ को पीटने का आरोप, जांच के आदेश

पुलिस पर पूर्व सांसद सत्यजीत गायकवाड़ को पीटने का आरोप, जांच के आदेश

अहमदाबाद, 31 दिसंबर गुजरात के वडोदरा शहर में पुलिस के कुछ अधिकारियों पर कांग्रेस के पूर्व सांसद सत्यजीत गायकवाड़ को पीटने का आरोप लगा है जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वडोदरा के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट से बृहस्पतिवार को कांग्रेस की शहर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, " आरोप है कि गायकवाड़ को एक उप निरीक्षक ने पीट है। मैंने सहायक पुलिस आयुक्त एवी राजगौर से जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। "

गायकवाड़ से फोन पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस आयुक्त को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि नवपुरा थाने से संबद्ध उपनिरीक्षक डीएस पटेल और कुछ अन्य कर्मियों ने बुधवार शाम को सड़क पर गायकवाड़ को पीटा।

वडोदरा नगर कांग्रेस के प्रमुख प्रशांत पटेल ने कहा, " पुलिस ने बरोडा हाई स्कूल के पास गायकवाड़ की बहन को इसलिए रोका, क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। उनके पास एक हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए उस समय पैसे नहीं थे तो उन्होंने गायकवाड़ को बुलाया।"

उन्होंने बताया कि गायकवाड़ मौके पर पहुंचे और जुर्माना भर दिया। जब उन्होंने रसीद मांगी तो उपनिरीक्षक पटेल ने कथित रूप से उन्हें नवपुरा थाने आने को कहा।

जब गायकवाड़ ने थाने जाने से माना किया और अधिकारी से कहा कि वह रसीद बुक मौके पर मनाएंगे तो उपनिरीक्षक पटेल एवं कुछ कनिष्ठ पुलिस कर्मियों ने कथित रूप से गायकवाड़ को थप्पड़ और घूंसे मारे और झूठे आरोपों में जेल में बंद करने की धमकी दी।

गायकवाड़ का ताल्लुक वडोदरा के पूर्व शाही परिवार से है। वह 1996 से 1998 तक लोकसभा सदस्य थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police accused of beating former MP Satyajit Gaikwad, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे