PNB घोटालाः नीरव मोदी पर ED का चाबुक, न्यूयॉर्क के आलीशान होटल समेत 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 1, 2018 15:18 IST2018-10-01T10:56:05+5:302018-10-01T15:18:25+5:30

PNB Scam Nirav Modi Property worth 637 crore Seized by ED: इसी साल फरवरी में पीएनबी के एक आला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैंक में करोड़ों के घोटाले की जानकारी दी थी।

PNB Scam: ED Seized properties and bank accounts to the tune of Rs 637 crore in Nirav Modi case | PNB घोटालाः नीरव मोदी पर ED का चाबुक, न्यूयॉर्क के आलीशान होटल समेत 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

PNB घोटालाः नीरव मोदी पर ED का चाबुक, न्यूयॉर्क के आलीशान होटल समेत 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, 1 अक्टूबरः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13000 करोड़ रुपये के घोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई की आरे से रविवार को किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि ईडी ने नीरव मोदी की विदेशों में 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार नीरव मोदी के कई विदेशी खातों को भी सीज कर दिया गया है। साथ ही दूसरे देशों में उसकी संपत्तियों की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया है। इनमें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से दो संपत्तियां जब्त की गई हैं। इनकी कीमत करीब 216 करोड़ रुपये है। इसके अलावा लंदन और सिंगापुर से भी संपत्ति जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी पर धारा 5 के तहत मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।

इसके सा‌थ ही एएनआई ने ईडी की ओर से जब्त की गई कुछ तस्वीरें भी जारी की है। इनमें हीरे की कुछ बेहतरीन अंगुठियां, सोने की चूड़ियां और एक होटल के लॉन की तस्वीरें हैं। सभी तस्वीरों में लग्जरी दिखाई देती है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी एक हीरा कारोबारी है।

उस पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखे से करीब 13000 करोड़ रुपये का लोन लेकर देश से भागने का आरोप है। उस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने पहले ही देशभर में उसकी करीब 6000 करोड़ रुपये की संपित्तयां जब्त की जा चुकी हैं।

इसी साल फरवरी में पीएनबी के एक आला अध‌िकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बैंक में बड़े घोटाले की घोषणा की थी। इससे पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर जा चुका था। लेकिन इसके बाद ईडी ने कार्रवाई में उसके 21 ठिकानों पर छापा मारकर  5,674 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद लगतार उसके ठिकानों की पहचान और कार्रवाई का दौर चालू है। जब्त संपत्तियों में ज्यादातर हीरा, सोना, कीमती पत्थर और जेवरात मिले हैं।

लेकिन पहली बार न्यूयॉर्क में एक आलीशान होटल की जानकारी मिली। इसके बाद ईडी ने अमेरिकी सरकार से बातचीत के बाद उसकी संपत्ति जब्त करने में सफल रही। जबकि नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के सवाल बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार लंबे समय तक गाय‌ब रहने के बाद नीरव मोदी के लंदन में रहने की सूचना भारत को मिल चुकी है।

English summary :
नीरव मोदी 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त| PNB Scam Nirav Modi Property worth 637 crore Seized by ED: The action of the Enforcement Directorate (ED) on Neerav Modi, a scam of Rs 13,000 from Punjab National Bank (PNB), is in progress. In a tweet made on Sunday by the news agency ANI Aare, it was told that ED has seized properties worth Rs 637 crore worth of Nirav Modi abroad.


Web Title: PNB Scam: ED Seized properties and bank accounts to the tune of Rs 637 crore in Nirav Modi case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे