होलिका दहन में फूंका गया नीरव मोदी का पुतला, लोगों ने कहा- भारत लाकर दी जाए यह सजा
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 2, 2018 01:13 IST2018-03-02T01:13:07+5:302018-03-02T01:13:07+5:30
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में नीरव मोदी का 58 फीट का पुतला फुंका गया। गौरतलब है कि नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ के घोटाले का आरोप है।

होलिका दहन में फूंका गया नीरव मोदी का पुतला, लोगों ने कहा- भारत लाकर दी जाए यह सजा
मुंबई, 2 मार्च; पंजाब नेशनल बैंक (PNB)घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का होलिका दहन पर पुतला फूंका गया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल में नीरव मोदी का 58 फीट का पुतला फुंका गया है। दरअसल यहां के स्थानीय लोगों ने नीरव मोदी के रूप में 58 फीट की होलिका बनाई थी।
होलिका और नीरव मोदी का पुतला ‘श्री विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल’ के सदस्य प्रतीक काड़े ने बनाया है। उनका कहना है कि नीरव मोदी को जल्द से जल्द से भारत वापस लाया जाना चाहिए। उसके बाद उनकी सारी संपति भी जब्त होनी चाहिए। इस होलिका दहन या होली पर हम बस एक ही संदेश देना चाहते हैं कि नीरव मोदी जैसे आरोपी को जल्द से जल्द मोदी सरकार सजा दे।
#NiravModi should be brought back to India & all the money should be recovered from him. This is the only message that we wanted to give on #HolikaDahan: Pratik Kale, who made the effigy of Nirav Modi. pic.twitter.com/GU53APEDiV
— ANI (@ANI) March 1, 2018
उन्होंने आगे बताया कि नीरव मोदी ने पीएनबी फ्रॉड करके 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार किया है। जिसकी वजह से भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है। इसलिए हमने होलिका में नीरव का पुतला लगाने का फैसला लिया। इससे हम यही संदेश देना चाहते हैं कि इस होली आओ, हम सब मिलकर भ्रष्टाचार का होलिका में दहन करें।
#Mumbai: Visuals of #HolikaDahan from Worli, where people of BDD chawl burned an effigy of #NiravModi, who is accused in the #PNBFraudCase. pic.twitter.com/YArk2lWY2N
— ANI (@ANI) March 1, 2018
गौरतलब है कि नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ के घोटाले का आरोप है। जिसकी जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। सीबीआई ने आरोपी नीरव मोदी को आधिकारिक मेल के जरिए जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। सीबीआई के पत्र का जवाब देते हुए नीरव मोदी ने कहा है कि हमारे पर विदेश में व्यवसाय (बिजनेस) है इसलिए मैं जांच में शामिल नहीं हो सकता हूं।
बता दें कि सबसे बड़े बैंकिंग सेक्टर में हुए घोटाले के मामले में सोमवार (26 फरवरी) को हीरा व्यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से संबंधित और 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले का भी खुलासा हुआ है, जिसके बाद बैंक को लगी कुल चपत की रकम बढ़कर 12,600 करोड़ रुपये हो गई है।