केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा पीएनबी बैंक
By भाषा | Updated: May 29, 2021 23:27 IST2021-05-29T23:27:56+5:302021-05-29T23:27:56+5:30

केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा पीएनबी बैंक
नयी दिल्ली 29 मई सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।
पीएनबी ने पिछले वित्तीय वर्ष में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) के विलय के बाद जीवन बीमाकर्ता कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की थी।
पीएनबी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया, ‘‘बैंक केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी, उचित समय और बाजार की स्थितियों और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर बेचेगा।’’
ओबीसी बैंक की जीवन बीमा कंपनी में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और ओबीसी बैंक का पीएनबी बैंक में विलय हो गया है।
पीएनबी बैंक ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।