प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:02 IST2021-12-12T19:02:20+5:302021-12-12T19:02:20+5:30

PM's Twitter account hacked exposes loopholes in cyber security: Opposition | प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष

प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर कई विपक्षी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के कुछ समय के लिए हैक होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह साइबर सुरक्षा की खामियों को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा सीमा तथा आंतरिक सुरक्षा जितनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पूछा कि क्या सभी भारतीयों का आधार डेटा सुरक्षित है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल की हैकिंग एक बड़ा चिंता का विषय है। यह साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है। नीति निर्माताओं को प्रौद्योगिकी के मामले में प्रगति और विश्वसनीयता के साथ-साथ यह महसूस करना चाहिए कि साइबर सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी कि सीमा और आंतरिक सुरक्षा।''

राज्यसभा में शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री का अकाउंट कुछ देर के लिए हैक किया गया। साइबर सुरक्षा का स्तर साफतौर पर उजागर हो गया है।''

कांग्रेस की एक अन्य प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, ''पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल बीती रात हैक कर लिया गया था। यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है।''

उन्होंने कहा, ''अगर सरकार प्रधानमंत्री के अकाउंट को पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं कर सकती है, तो वह करोड़ों भारतीयों के बायोमेट्रिक आधार डेटा की सुरक्षा कैसे कर रही है।''

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने हैकिंग से संबंधित ट्वीट पर चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, ''गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?''

श्रीनिवास ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने ‘‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया और इससे एक ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’’

बाद में, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि ट्विटर के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। मामले को ट्विटर के समक्ष उठाया गया और अकाउंट को तत्काल सुरक्षित कर लिया गया। अकाउंट के कुछ समय तक हैक रहने के दौरान साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।’’

प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए हैक किए जाने के बाद एक ट्वीट में यह भी दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीदे हैं और उन्हें वह अपने नागरिकों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक भी साझा किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM's Twitter account hacked exposes loopholes in cyber security: Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे