PMC Bank: पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक रजनीत सिंह और BJP पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार   

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2019 20:21 IST2019-11-16T20:13:44+5:302019-11-16T20:21:27+5:30

बैंक के पूर्व निदेशक रजनीत सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक तारा सिंह के बेटे को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर लिया है।

PMC Bank matter: Rajneet Singh, former Director of PMC Bank & son of former BJP MLA Tara Singh, arrested by the Mumbai Police | PMC Bank: पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक रजनीत सिंह और BJP पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार   

PMC Bank: पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक रजनीत सिंह और BJP पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार   

पीएमसी बैंक मामला में आज (16 नवबंर) बैंक के पूर्व निदेशक रजनीत सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक तारा सिंह के बेटे को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले महानगर की एक सत्र अदालत ने घोटाला प्रभावित पंजाब एवं महाराष्ट्र सहाकारिता बैंक (पीएमसी) के दो निदेशकों द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस टी सूर ने परमीत सोढ़ी और सुरजीत सिंह नारंग की याचिका खारिज कर दी और कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है।

एक अन्य घटनाक्रम में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 4355 करोड़ रुपये के पीएमसी बैंक घोटाला मामले में सोमवार की रात को दो ऑडिटर को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ऑडिटर जयेश संघानी और केतन लकड़वाला घोटाले के वक्त आधिकारिक ऑडिटर थे और संदेह है कि बैंक के कुछ शीर्ष अधिकारियों की अनियमितता छिपाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Web Title: PMC Bank matter: Rajneet Singh, former Director of PMC Bank & son of former BJP MLA Tara Singh, arrested by the Mumbai Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे