‘लीडआईटी’ जलवायु पहल में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत: पीएमओ

By भाषा | Updated: April 24, 2021 14:03 IST2021-04-24T14:03:54+5:302021-04-24T14:03:54+5:30

PM welcomes US President to join 'LEEDIT' climate initiative: PMO | ‘लीडआईटी’ जलवायु पहल में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत: पीएमओ

‘लीडआईटी’ जलवायु पहल में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत: पीएमओ

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को भारत-स्वीडन जलवायु पहल में शामिल होने के अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इससे पेरिस समझौते के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।

भारत-स्वीडन जलवायु पहल औद्योगिक परिवर्तन के लिए नेतृत्व (लीडआईटी) करने वाले देशों का समूह है।

जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका की ओर से आयोजित डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि जलवायु और ऊर्जा संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा था कि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का मजबूत आधार बनेगा।

इसके बाद पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत-स्वीडन जलवायु पहल लीडआईटी में शामिल होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत है। इससे हमें पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने, प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने तथा रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM welcomes US President to join 'LEEDIT' climate initiative: PMO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे