प्रधानमंत्री कल पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे

By भाषा | Published: July 12, 2021 04:43 PM2021-07-12T16:43:50+5:302021-07-12T16:43:50+5:30

PM to review COVID situation with Chief Ministers of North Eastern States tomorrow | प्रधानमंत्री कल पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री कल पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे

नयी दिल्ली, 12 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे और इस दौरान वहां के राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे।

यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान टीकाकरण की स्थिति का भी जायजा लेंगे।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इसके तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,154 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 37.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to review COVID situation with Chief Ministers of North Eastern States tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे