गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों व टीकाकरण के लाभार्थियों से शनिवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:44 IST2021-09-17T17:44:06+5:302021-09-17T17:44:06+5:30

PM to interact with Goa's health workers and vaccination beneficiaries on Saturday | गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों व टीकाकरण के लाभार्थियों से शनिवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों व टीकाकरण के लाभार्थियों से शनिवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 17 सितंबर गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वहां के स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा के लोगों से संवाद करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों की वजह से टीकाकरण अभियान सफल रहा। पीएमओ के मुताबिक, राज्य सरकार के प्रयासों में लगातार टीका उत्सवों का आयोजन और इसके लिए लोगों को एकजुट करना और जमीनी स्तर पर काम करना तथा लक्षित समूहों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना शामिल रहा।

पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार ने टीकों के लिए लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए और इसके मद्देनजर उम्रदराज लोगों, दिव्यांगजनों और अन्य लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम किया।

इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to interact with Goa's health workers and vaccination beneficiaries on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे