कानपुर में खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री ने लखनऊ से वापसी की उड़ान भरी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:30 IST2021-12-28T20:30:54+5:302021-12-28T20:30:54+5:30

PM takes off return flight from Lucknow due to bad weather in Kanpur | कानपुर में खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री ने लखनऊ से वापसी की उड़ान भरी

कानपुर में खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री ने लखनऊ से वापसी की उड़ान भरी

कानपुर, 28 दिसंबर खराब मौसम के कारण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से वापसी की उड़ान नहीं भर पायें। वह सड़क मार्ग से करीब 80 किलोमीटर दूर लखनऊ गये और वहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानपुर से उड़ान नहीं भर पाने के कारण कानपुर से लखनऊ तक पुलिस बल की तैनाती सहित सभी प्रबंध सड़क मार्ग से किए गए।

कानपुर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) बीबीजीटीएस मूर्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रधानमंत्री के विमान को कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी और उसी के अनुसार सभी इंतजाम किए गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका विमान उड़ान नहीं भर सका।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से लखनऊ ले जाया गया और उनकी सुरक्षित यात्रा के के लिए सभी प्रबंध किए गए। लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लखनऊ से रवाना हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM takes off return flight from Lucknow due to bad weather in Kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे