मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया अनुरोध

By निखिल वर्मा | Published: April 11, 2020 12:28 PM2020-04-11T12:28:23+5:302020-04-11T13:39:02+5:30

PM speaks to CMs on lockdown: लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया।

PM speaks to CMs on lockdown Kejriwal suggested to PM modi lockdown should be extended till April 30 all over India | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया अनुरोध

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा हैभारत में कोरोना वायरस के 7447 मामले मिले हैं और इस खतरनाक वायरस से 239 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 अप्रैल) को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अहम बैठक की। बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से देशव्यापी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का अनुरोध किया। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा, ‘‘केवल दिल्ली में बंद की अवधि बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा।’’

पंजाब मुख्यमंत्री ऑफिस ने कहा कि बैठक में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सिफारिश की है। इसके अलावा उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायत और रैपिड टेस्टिंग किट की मांग की है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फेस कवर (मास्क) पहना हुआ था।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 अप्रैल) को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जायेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है । अधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा था कि कई राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है।

पंजाब और ओडिशा में बढ़ा लॉकडाउन

पंजाब और ओडिशा 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पहले ही फैसला कर चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिये जाने की जरूरत है। वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है । 

केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि यदि सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी।

Web Title: PM speaks to CMs on lockdown Kejriwal suggested to PM modi lockdown should be extended till April 30 all over India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे