प्रधानमंत्री को भी किसी को प्रभार सौंप देना चाहिए : पटोले

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:48 IST2021-12-22T19:48:03+5:302021-12-22T19:48:03+5:30

PM should also hand over charge to someone: Patole | प्रधानमंत्री को भी किसी को प्रभार सौंप देना चाहिए : पटोले

प्रधानमंत्री को भी किसी को प्रभार सौंप देना चाहिए : पटोले

मुंबई, 22 दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने तक किसी अन्य को प्रभार सौंपने की भारतीय जनता पार्टी की मांग पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए।

रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में नहीं आए। उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सदन में उपस्थित होंगे।

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में उपस्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई अवसरों पर लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद नहीं रहते हैं। अगर प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहते तो उनका प्रभार भी किसी को दे दिया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य अच्छा है और वह विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी उनसे बातचीत हुई है लेकिन विपक्ष बिना कारण मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।’’

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सुबह में कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें किसी अन्य को प्रभार दे देना चाहिए। विधान मंडल की कार्यवाही से मुख्यमंत्री का अनुपस्थित रहना अनुचित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM should also hand over charge to someone: Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे