प्रधानमंत्री ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:53 IST2021-05-23T19:53:50+5:302021-05-23T19:53:50+5:30

PM pays tribute to former chairman of Atomic Energy Commission Srikumar Banerjee | प्रधानमंत्री ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 23 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें भारतीय विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

मोदी ने बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट संरक्षक एवं संस्था निर्माता भी थे।

70 वर्षीय बनर्जी का नवी मुंबई में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण रविवार तड़के निधन हो गया। वह पिछले महीने कोविड-19 से उबरे थे।

बनर्जी 2012 में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, '' श्रीकुमार बनर्जी को भारतीय विज्ञान के क्षेत्र में उनके अग्रणी योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा, खासतौर पर परमाणु ऊर्जा एवं धातु विज्ञान के क्षेत्र में। वह एक उत्कृष्ट संरक्षक एवं संस्था निर्माता भी थे। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM pays tribute to former chairman of Atomic Energy Commission Srikumar Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे