गुजरात की झांकी टीम के तहत दिल्ली आए प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज, जानें क्या कहा

By भाषा | Published: January 23, 2020 06:35 AM2020-01-23T06:35:16+5:302020-01-23T06:35:16+5:30

दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। यहां पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाली विभिन्न झांकियों को रखा गया है।

PM Narendra Modi's younger brother Pankaj came to Delhi Under the tableau team of Gujarat | गुजरात की झांकी टीम के तहत दिल्ली आए प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज, जानें क्या कहा

पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी की फाइल फोटो। (Image Courtesy: Twitter/@iScrew)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात से गणतंत्र दिवस के झांकी दल के साथ दिल्ली आए हुए हैं।दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात से गणतंत्र दिवस के झांकी दल के साथ दिल्ली आए हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। यहां पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाली विभिन्न झांकियों को रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात की झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी। मुख्य हिस्से में पाटण की रानी की वाव और इसके सामने क्षेत्र की पटोला साड़ी पहनी हुई एक महिला की मूर्ति होगी। हम राजपथ पर अपनी संस्कृति के प्रदर्शन के लिए काफी खुश और रोमांचित हैं।’’

रानी की वाव गुजरात राज्य के पाटण में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी है। यूनेस्को ने 2014 में इसे विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया था।

गुजरात भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं और उसी हैसियत से वह दिल्ली की यात्रा पर हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कुल 22 झांकियों में 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की, तथा छह झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की होंगी।

Web Title: PM Narendra Modi's younger brother Pankaj came to Delhi Under the tableau team of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे