पीएम मोदी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कहा कि 17 मई से ईमानदारी की शुरुआत हुई थी? 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 17, 2019 05:46 PM2019-05-17T17:46:18+5:302019-05-17T17:46:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ने प्रेस वार्ता में कहा, नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं।

PM Narendra Modi's First Ever Press Conference says 17 May the corrupt paid because of Modi's advent | पीएम मोदी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कहा कि 17 मई से ईमानदारी की शुरुआत हुई थी? 

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया।अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियों की बात की। अपनी  प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा 17 मई ही आज का वो दिन है जब से ईमानदारी की शुरुआत हुई थी। आइए बताते हैं कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

पीएम मोदी ने कहा, '2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सट्टा बाजार में कांग्रेस के 150 सीटें पाने और बीजेपी के 218 सीटें पाना का सट्टा लगाया जा रहा था।'

पीएम मोदी ने कहा, 16 मई को पिछली बार (2014 लोकसभा चुनाव) रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी। 

पीएम मोदी ने हालांकि पीसी में किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया। जब पीएम मोदी से एक चैनल के पत्रकार ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 'नाथूराम गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर पूछा तो पीएम मोदी ने कहा कि इसका जवाब पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह देंगे।  

पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता में कहा,  नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं।

पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,  'जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा। मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था। ' प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारे सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया। 

Web Title: PM Narendra Modi's First Ever Press Conference says 17 May the corrupt paid because of Modi's advent