प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे, कहा- मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है

By अनिल शर्मा | Published: October 31, 2022 01:34 PM2022-10-31T13:34:39+5:302022-10-31T13:48:46+5:30

पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के मोरबी शहर में पुल ढहने की घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि बचाव अभियान चल रहा था और बचाव और राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

PM Narendra Modi will visit Morbi in Gujarat tomorrow says there will be no laxity in relief efforts | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे, कहा- मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे, कहा- मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है

Highlights इस हादसे में 132 लोगों की जान चली गयी है तथा दो अब भी लापता हैं।पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

नर्मदाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के मोरबी शहर में पुल ढहने की घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और बचाव और राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। प्रधानमंत्री गुजरात के केवड़िया के एकता नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात सरकार कल से राहत एवं बचाव अभियान चला रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 132 हो गई। हादसा रविवार को हुआ था।  एकता नगर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि बचावकर्मी दो लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘माच्छू नदी में बचाव अभियान अंतिम चरण में हैं। यह जल्द ही खत्म हो जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 132 लोगों की जान चली गयी है तथा दो अब भी लापता हैं।’’

Web Title: PM Narendra Modi will visit Morbi in Gujarat tomorrow says there will be no laxity in relief efforts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे