पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा पहुंचने पर खूब लगे 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे, इस अंदाज में हुआ स्वागत

By भाषा | Published: March 14, 2022 01:11 PM2022-03-14T13:11:18+5:302022-03-14T13:19:50+5:30

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे। इस दौरान भाजपा सांसद अपने स्थान पर खड़े हो गए और मेज थपथपाकर पीएम का स्वागत किया। नारे भी लगाए गए।

PM Narendra Modi welcomed by BJP MPs in Lok Sabha, amid chants of Modi, Modi watch video | पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा पहुंचने पर खूब लगे 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे, इस अंदाज में हुआ स्वागत

लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी तो भाजपा सांसदों ने लगाए नारे (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsभाजपा सांसदों ने लोक सभा में ‘भारत माता की जय’’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए।पीएम नरेंद्र मोदी के सदन में आते हैं भाजपा सांसद अपने स्थान पर खड़े हो गए और मेजें भी थपथपाने लगे।भाजपा सांसदों ने करीब एक मिनट तक सदन में नारे लगाए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी थे मौजूद

नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने ‘भारत माता की जय’’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन निचले सदन में कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए, सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाने लगे।

इसके बाद भाजपा सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। भाजपा सदस्यों ने करीब एक मिनट तक नारे लगाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।


गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक ऐसे समय शुरू हुई है जब कुछ ही दिन पहले पांच राज्यों..उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं।

इनमें भाजपा ने चार राज्यों..उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत दर्ज की है और सरकार बनाने जा रही है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को सफलता मिली है। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकता है। सत्र के इस चरण में वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त की जायेगी।

इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को बजट पेश करेंगी। सरकार ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक को भी लोकसभा में विचार किये जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।

Web Title: PM Narendra Modi welcomed by BJP MPs in Lok Sabha, amid chants of Modi, Modi watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे