बनारस के इस छोटे से स्टेशन पर रात को 10 बजे बिना बताए पहुँचे पीए मोदी, 10 मिनट में किए ये काम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 18, 2018 16:10 IST2018-09-18T15:21:38+5:302018-09-18T16:10:37+5:30

PM Narendra Modi Visit Manduadih Railway Station: पीएम मोदी ने रात करीब 10 बजे वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद महेंद्रनाथ पांडे भी मौजूद थे। 

PM narendra modi visit manduadih railway station | बनारस के इस छोटे से स्टेशन पर रात को 10 बजे बिना बताए पहुँचे पीए मोदी, 10 मिनट में किए ये काम

बनारस के इस छोटे से स्टेशन पर रात को 10 बजे बिना बताए पहुँचे पीए मोदी, 10 मिनट में किए ये काम

वाराणसी, 18 सितंबर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी  का वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है।  इस मौके पर उन्होंने वाराणसी को ढेर सारी सौगात दी। पीएम मोदी वाराणसी दौरे के पहले दिन यहां स्कूल में बच्चों से मुलाकात करके उन्हें जीवन में सफलता गुर सिखाएं। इसके बाद रात में वो बिना किसी को बताए वाराणसी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने जन सुविधाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इस रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण करके सबको चौंका दिया। 

10 मिनट में लिया जन सुविधाओं का जायजा

पीएम मोदी ने रात करीब 10 बजे वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वो यहां अपने कुच चुनिंदा गाड़ियों से स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले पीएम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। यहां उन्होंने जन सुविधाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि 10 मिनट तक ही वो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों से निर्माणाधीन विकास कर्यों के बारे जानकारी प्राप्त अतिथि गृह के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पीएम मोदी साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद महेंद्रनाथ पांडे भी मौजूद थे। 



 

बताया जा रहा है कि वह अगले साल इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए थे। साथ ही यह बताया जा रहा है वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोहा का आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।  

पीएम मोदी ने 17 सितंबर की रात वाराणसी में ही गुजारी। ऐसे में अब आज (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अहम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के लोगों को संबोधित किया है।  मोदी ने वाराणसी की स्थानीय भाषा में अपने भाषण का शुरू की और इसके साथ ही हर हर महादेव कहा , उन्होंने कहा कि मैं बाबा विश्वानथ और गंगा मां के आशीर्वाद के साथ एक और नए साल की शुरूआत करता हूं, इसके लिए आप सबका शुक्रियाअदा करता हूं।

 मोदी ने कहा है कि काशी में देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हैं जहां पाइप से गैस की आपूर्ति होनी शुरू हो गई है, उज्जवला योजना से गांवों की महिलाओं को काफी राहत मिली है। आज वाराणसी में चल रहीं विकास की योजनाओं से युवाओं के लिए रोजगार और बिजनस के मौके पैदा हुए हैं। नई योजनाओं से अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के विकास पर हमारा जोर, इसीलिए बीएचयू में कई सेंटर्स का आज उद्घाटन हुआ और बनारस में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का शिलान्यास किया गया, इससे स्टार्टअप्स को फायदा होगा।

English summary :
PM Narendra Modi Visit Manduadih Railway Station: PM Modi visit Manduwadih railway station of Varanasi around 10 PM in the night along with UP CM Yogi Adityanath and state BJP MP Mahendranath Pandey were also present.


Web Title: PM narendra modi visit manduadih railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे