लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी तो विपक्ष ने नारे लगाकर किया विरोध, बीजेपी ने भी की जवाबी नारेबाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2019 06:05 PM2019-08-06T18:05:15+5:302019-08-06T18:05:15+5:30

गौरतलब है कि सरकार मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश करने जा रही है।

PM Narendra modi visit in lok sabha opposition protested by raising slogans article 370 jammu kashmir | लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी तो विपक्ष ने नारे लगाकर किया विरोध, बीजेपी ने भी की जवाबी नारेबाजी

फाइल फोटो

Highlightsपांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। कश्मीर में फिलहाल धारा 144 लागू है। कई बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है।

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाला आर्टिकल 370 को हटाने की पेशकश की है। आज (6 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश हुआ। इस मामले पर लोकसभा में चर्चा जारी है। सदन की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस दौरान सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे। विपक्ष को छोड़ सभी सदस्यों ने खड़े होकर 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया।   

विपक्ष के विरोध के बाद अमित शाह सभा में खड़े होकर कहा कि संसद में ही नहीं देशभर के हर गांव में नारे लग रहे हैं। इससे पहले अमित शाह कांग्रेस ने सदन के अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा था।

गौरतलब है कि सरकार मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश करने जा रही है। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी।

पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। कश्मीर में फिलहाल धारा 144 लागू है। कई बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है। हालात को देखते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर गये हैं।

Web Title: PM Narendra modi visit in lok sabha opposition protested by raising slogans article 370 jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे