पीएम मोदी ने आधे घंटे में किया 16 बार ट्वीट, सेलिब्रिटीज से कही ये खास बात

By एएनआई | Updated: March 25, 2019 16:38 IST2019-03-25T16:38:48+5:302019-03-25T16:38:48+5:30

लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होने हैं। यह चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगें। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

pm narendra modi tweet 16 times in half an hour to urge celebrities to motivate fans to vote | पीएम मोदी ने आधे घंटे में किया 16 बार ट्वीट, सेलिब्रिटीज से कही ये खास बात

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर अलग अलग क्षेत्रों के सेलिब्रिटिज से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा। दिलचस्प बात यह है कि मोदी ने  हैशटैग #VoteKar के साथ आधे घंटे में 16 बार ट्वीट किये।

पीएम ने ट्वीट किया कि "मेरे भारतवासियों, #VoteKar कहने का समय आ गया है। आगामी लोकसभा चुनावों में, सुनिश्चित करें कि आप और साथ ही साथ आपके परिवार और मित्र रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आपके ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'

इसके बाद उन्होंने फिल्मी सितारों ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, कबीर बेदी, अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, मधुर भंडारकर, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, कार्तिक आर्यन को टैग करते हुए लिखा कि वे अपने फैंस को आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी घोषणा की है। इससे पहले 13 मार्च को यही आग्रह उन्होंने कई राजनेताओं से किया था। उन्होंने लिखा था "मैं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi और @mkstalin से अपील करता हूं। ज्यादा मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है|"

7 चरणों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगें। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: pm narendra modi tweet 16 times in half an hour to urge celebrities to motivate fans to vote