UN में पीएम मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 27, 2019 20:14 IST2019-09-27T20:03:02+5:302019-09-27T20:14:39+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम पड़ाव न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों का मुद्दा उठाया।

PM Narendra Modi to UNGA: I read on the wall of UN building No more single use plastic | UN में पीएम मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो - एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम पड़ाव न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में भाषण दिया। पीएम मोदी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”। पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम पड़ाव न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों का मुद्दा उठाया।

पीएम मोदी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”। मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं।''


इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित करना, मेरे लिए गौरव का अवसर है।''

उन्होंने कहा, ''इस वर्ष पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अहिंसा का उनका संदेश विश्व की शांति, प्रगति और विकास के लिए आज भी हमारे लिए बहुत प्रासंगिक है।''

पीएम मोदी ने शुक्रवार (27 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में दुनिया की तरक्की, शांति और सुरक्षा मोर्चे पर भारत की भूमिका को लेकर भाषण दिया। दूसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह पहला भाषण है।

Web Title: PM Narendra Modi to UNGA: I read on the wall of UN building No more single use plastic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे