UN में पीएम मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 27, 2019 20:14 IST2019-09-27T20:03:02+5:302019-09-27T20:14:39+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम पड़ाव न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों का मुद्दा उठाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो - एएनआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम पड़ाव न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों का मुद्दा उठाया।
पीएम मोदी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”। मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं।''
While coming here, I read on the wall of the United Nations building - "No more single use plastic".
— BJP (@BJP4India) September 27, 2019
I am happy to tell the gathering that while I am addressing you today, even at this time, we are running a big campaign to free India from single-use plastic: PM Modi #PMModiAtUNpic.twitter.com/CMbiB0NoVd
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित करना, मेरे लिए गौरव का अवसर है।''
उन्होंने कहा, ''इस वर्ष पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अहिंसा का उनका संदेश विश्व की शांति, प्रगति और विकास के लिए आज भी हमारे लिए बहुत प्रासंगिक है।''
पीएम मोदी ने शुक्रवार (27 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में दुनिया की तरक्की, शांति और सुरक्षा मोर्चे पर भारत की भूमिका को लेकर भाषण दिया। दूसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह पहला भाषण है।