प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से देश में हालात पर आज शाम 4.30 बजे बड़ी बैठक

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2022 10:36 AM2022-01-09T10:36:41+5:302022-01-09T11:12:05+5:30

कोरोना के मामलों में भारत में तेज वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में ही 1 लाख 59 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम कोरोना पर अहम बैठक करने वाले हैं।

PM Narendra Modi to chair a meeting to review COVID situation in Country | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से देश में हालात पर आज शाम 4.30 बजे बड़ी बैठक

पीएम मोदी करेंगे कोरोना पर बड़ी बैठक (फोटो- एएनआई)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से अधिक नए कोरोना केस आए हैं।सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना मामलों पर अहम बैठक रविवार शाम करने वाले हैं।प्रधानमंत्री ने इससे पहले 24 दिसंबर को कोविड मीटिंग में सतर्कता और सावधानी पर जोर दिया था।

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक करेंगे। पीएम मोदी इस बैठक में देश में कोविड-19 से बने हालात की समीक्षा करेंगे। भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

पीएम मोदी की ये अहम बैठक उस समय हो रही है जब देश के कई राज्यों में कोरोना मामले तेजी से बढ़े हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली समेत पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के भी 3600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।


गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में करीब 1.60 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं। सात दिन पहले रोजाना आने वाला यह आंकड़ा 27553 था। देश में दैनिक संक्रमण दर भी 10 प्रतिशत से ऊपर जा पहुंचा है।

पीएम मोदी की बैठक, उठाया जाएगा कोई बड़ा कदम?

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 24 दिसंबर को कोविड मीटिंग की थी। इस बैठक में पीएम ने लोगों को सतर्क और सावधान होने पर जोर दिया था। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पीएम मोदी ने ये संदेश दिया था। बता दें कि कोविड के मामले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं जहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं और तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है।

सभी राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 41,434 मामले शनिवार को दर्ज किए गए। इसके बाद दिल्ली में 20,181 मामले, पश्चिम बंगाल में 18,802 मामले, तमिलनाडु में 10,978 मामले और कर्नाटक में 8,906 मामले दर्ज किए गए। इन पांच राज्यों में दर्ज किए गए मामले देश के कुल नए मामलों का 62.84 प्रतिशत हिस्सा है। अकेले महाराष्ट्र से 25.96 प्रतिशत नए केस हैं।

Web Title: PM Narendra Modi to chair a meeting to review COVID situation in Country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे