पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की ली दूसरी डोज, एम्स में टीका लगवाने के बाद कहा- इससे हारेगा वायरस

By विनीत कुमार | Published: April 8, 2021 07:47 AM2021-04-08T07:47:50+5:302021-04-08T08:12:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के टीके का दूसरा डोज गुरुवार सुबह लिया। उन्होंने दूसरा डोज दिल्ली के एम्स में लिया। प्रधानमंत्री ने एक मार्च को कोरोना टीके की पहली डोज ली थी।

PM Narendra Modi takes his second dose of covid 19 vaccine COVAXIN at AIIMS | पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की ली दूसरी डोज, एम्स में टीका लगवाने के बाद कहा- इससे हारेगा वायरस

पीएम नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (फोटो-एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स पहुंचकर लगवाया कोरोना टीका का दूसरा डोजपीएम मोदी को 1 मार्च को भारत बायोटेक द्वारा बनाए गए 'कोवैक्सीन' की पहली डोज दी गई थीपुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा और पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दिया पीएम मोदी को कोरोना टीका का दूसरा डोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को वैक्सीन की दूसरी डोज ली। वे सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की दूसरी डोज दी गई। पीएम मोदी ने बीते 1 मार्च को कोरोना टीके की पहली डोज ली थी। 

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने साथ ही लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने आज एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। टीकाकरण कुछ उन तरीकों में से एक है जिससे हम वायरस को हरा सकते हैं। अगर आप वैक्सीन लेने के योग्य हैं तो जल्द लें। जल्द CoWin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।'

पीएम मोदी को टीके की दूसरी डोज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दी। इस दौरान उनके साथ पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा भी मौजूद रहीं। सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को वैक्सीन की पहली डोज दी थी। पीएम मोदी ने 1 मार्च को एम्स में ही वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 

पीएम मोदी को वैक्सीन देने के बाद सिस्टर निशा शर्मा ने कहा, 'पीएम मोदी ने हमसे बात की। ये यादगार लम्हा था। मुझे उनसे मिलने और उन्हें वैक्सीन लगाने का मौका मिला।'

वहीं सिस्टर पी निवेदा ने मीडिया से कहा, 'मुझे आज पीएम मोदी से दूसरी बार मिलने का मौका मिला। मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने हमसे बात की और हमने उनके साथ तस्वीरें भी खींची।'

बताते चलें कि पीएम मोदी देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग भी करने वाले हैं। इस बीच वैक्सीनेसन पर भी राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। 

महाराष्ट्र की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि उसके पास तीन दिन की ही वैक्सीन बची है और केंद्र को इसे भेजने की स्पीड में तेजी लानी चाहिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि वैक्सीवेशन को लेकर राजनीति करने की कोशिश हो रही है।

Web Title: PM Narendra Modi takes his second dose of covid 19 vaccine COVAXIN at AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे