स्वीडन में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा- देश को ट्रांसफॉर्म करके रहेंगे
By स्वाति सिंह | Updated: April 18, 2018 10:12 IST2018-04-18T02:23:15+5:302018-04-18T10:12:00+5:30
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भाषा या स्थितियां-परिस्थितियां अलग हो सकती हैं, पर एक बात है जो हम सभी को एक धागे में पिरोती है। और वह है भारतीय होने का गर्व।

स्वीडन में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा- देश को ट्रांसफॉर्म करके रहेंगे
स्टॉकहोम, 18 मार्च: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेने के गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भाषा या स्थितियां-परिस्थितियां अलग हो सकती हैं, पर एक बात है जो हम सभी को एक धागे में पिरोती है। और वह है भारतीय होने का गर्व।
Whether it be Africa or the small countries of a Pacific Ocean, or ASEAN, Europe or Asian countries, all of them view India as a trustworthy friend: PM Narendra Modi at #Stockholm University pic.twitter.com/at1VchePA0
— ANI (@ANI) April 17, 2018
पीएम मोदी ने वहां अपने कार्यकाल की सभी योजनाओं गिनवाई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बिजनेस करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत 42 रैंक की छलांग लगाकर पहली बार 'इज ऑफ डूइंग' बिजनेस के मामले में टॉप 100 में आया है। अफ्रीका हो या पैसिफिक ओसीन के छोटे देश, या फिर आसियान या यूरोप या एशिया, सभी आज भारत को एक विश्वसनीय साथी, एक भरोसेमंद मित्र के रूप में देख रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि भारत का स्पेस प्रोग्राम अभी उच्चतम स्तर पर है। उन्होंने कहा 'हमारी टेक्नॉलिजी को दुनिया भी लोहा मानती है। भारत ने दक्षिण एशिया सेटेलाइट लांच की है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा स्पेस प्रोग्राम भी काफी बेहतर हो गया है। देश के भीतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया गया।
#WATCH PM Modi addresses Indian diaspora in Stockholm https://t.co/HpLsFuYP13
— ANI (@ANI) April 17, 2018
इस सम्मेलन में मोदी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्की रासमुसेन, फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला, आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकोब्सडॉटिर, नॉर्वे की पधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन के साथ हिस्सा लिया। बता दें कि मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं। इसके बाद वह ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे।