PM मोदी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान को किया फोन, दी जीत की बधाई
By स्वाति सिंह | Updated: July 30, 2018 22:59 IST2018-07-30T22:51:11+5:302018-07-30T22:59:08+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ने पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास और शांति के बारे में भी जिक्र किया है

PM मोदी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान को किया फोन, दी जीत की बधाई
नई दिल्ली, 30 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री और तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान के चीफ इमरान खान को चुनाव में जितने की बधाई दी। पीएम मोदी ने उन्हें खुद कॉल करने जीत की बधाई दी है। खबरों कि मानें तो फोन कॉल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ने पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास और शांति के बारे में भी जिक्र किया है
In his conversation with Imran Khan, PM Modi expressed hope that democracy will take deeper roots in Pakistan. https://t.co/Bt6c14EWcT
— ANI (@ANI) July 30, 2018
गौरतलब है कि इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लेंगे। देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि पीटीआई के पास अभी भी सरकार बनाने के लिए आंकड़ा नहीं है।
पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल एसेम्बली में 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कुल में से 172 सीटों की जरूरत होती है, हालांकि निर्वाचित 272 सीटों में उसे 137 सीटें ही चाहिए होती हैं। सदन में 60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।
पीटीआई ने रविवार को कहा था कि सरकार बनाने के लिए वह छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं। पीटीआई के पास फिलहाल 116 सीटें हैं। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि अगले महीने (अगस्त) की 11 तारीख को प्रधानमंत्री पद की शपथ लूंगा। खान ने कहा, ‘‘मैंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री का भी फैसला कर लिया है। उसकी घोषणा अगले 48 घंटों में करूंगा। इस संबंध में मैंने जो भी फैसला लिया है, वह लोगों के हित में है।’’
उन्होंने कहा कि सिंध के सुदूर इलाकों से गरीबी मिटाना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होगा। इससे पहले पीटीआई के प्रवक्ता नईमुल हक ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि पार्टी प्रमुख इमरान खान 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!