सर्जिकल स्ट्राइक से सुधरने वाला नहीं है पाकिस्तान, अभी और भी वक्त लगेगा: PM नरेंद्र मोदी 

By भाषा | Published: January 2, 2019 04:51 AM2019-01-02T04:51:52+5:302019-01-02T04:51:52+5:30

आरएसएस सहित हिंदुवादी संगठनों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश की मांग पर मोदी ने कहा कि अभी इस पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद सरकार की जो भी जिम्मेदारी बनेगी, पूरी करेंगे।

PM Narendra Modi said Pakistan is not going to improve with a surgical strike | सर्जिकल स्ट्राइक से सुधरने वाला नहीं है पाकिस्तान, अभी और भी वक्त लगेगा: PM नरेंद्र मोदी 

सर्जिकल स्ट्राइक से सुधरने वाला नहीं है पाकिस्तान, अभी और भी वक्त लगेगा: PM नरेंद्र मोदी 

सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन पर रोक नहीं लगा पाने के लिए आलोचना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह सोचना बहुत ‘‘बड़ी गलती’’ होगी कि पाकिस्तान महज ‘‘एक लड़ाई’’ से सुधर जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान एक लड़ाई से नहीं सुधरने वाला। पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा। भारत के सभी प्रधानमंत्रियों ने, चाहे वो किसी भी दल के रहे हों, किसी ने भी बातचीत का विरोध नहीं किया।’’ 

पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘ बम और बंदूक के शोर में बातचीत नही सुनी जा सकती । आतंकवाद का समर्थन करने वाला पाकिस्तान आज अलग-थलग पड़ गया है।’’ 

विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित मोदी के साक्षात्कार को उद्धृत करते हुए पीएमओ के ट्वीट में कई मुद्दों को समेटा गया है। इसमें अयोध्या में राम मंदिर, आरबीआई गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल का इस्तीफा, नोटबंदी, भीड़ हत्या और तीन हिंदीभाषी राज्यों-राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार जैसे मुद्दे हैं।

आरएसएस सहित हिंदुवादी संगठनों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश की मांग पर मोदी ने कहा कि अभी इस पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद सरकार की जो भी जिम्मेदारी बनेगी, पूरी करेंगे।

उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया कि सरकार किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या कम है । ज्यादातर किसान साहूकार से कर्ज लेता है। जब सरकारें ऐसी घोषणा करती है तो उसमें असल किसान नहीं आ पाता है। जो किसान मर रहे हैं, वे ऐसी योजनाओं के दायरे से बाहर हैं।’’ 

Web Title: PM Narendra Modi said Pakistan is not going to improve with a surgical strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे