तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश वापस लौटे
By भाषा | Updated: August 27, 2019 06:05 IST2019-08-27T06:05:32+5:302019-08-27T06:05:32+5:30
भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिये निजी तौर पर आमंत्रित किया था।

File Photo
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न। इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिये रवाना। मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को गहराई दी गयी और वैश्विक मंच पर हमारी आवाज बुलंद हुई।"
हालांकि भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिये निजी तौर पर आमंत्रित किया था। सम्मेलन से इतर मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाल सकते हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi returns to India after concluding his three nation visit to France, United Arab Emirates and Bahrain. pic.twitter.com/PUiiUsWWQh
— ANI (@ANI) August 26, 2019
उन्होंने कहा, "हम किसी तीसरे देश को कष्ट नही देना चाहते।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को जलवायु परिवर्तन समेत परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ हुई। प्रधानमंत्री ने जी-7 सम्मेलन में पर्यवारण पर अपने संबोधन में एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा के उपयोग और स्थायी भविष्य के लिए वनस्पतियों और जीवों की रक्षा करने की दिशा में भारत की ओर से बड़े पैमाने पर किये जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया।
मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे के बाद मनामा से बियारित्ज पहुंचे थे। उन्होंने बहरीन की राजधानी मनामा में खाड़ी क्षेत्र के सबसे प्राचीन श्रीनाथजी मंदिर में पूचा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्विकास की 42 लाख अमेरिकी डॉलर की परियोजना का शुभारंभ किया।
मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और भारत के संबंधों को बढा़वा देने में योगदान के लिये यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेद' से नवाजा गया। मोदी ने यात्रा के पहले चरण में मैक्रों से मुलाकात की। मैक्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय स्तर पर हल करना चाहिये और किसी भी तीसरे पक्ष को क्षेत्र में हस्तक्षेप या हिंसा नहीं करनी चाहिये।